फाजिल्का में चाइना डोर बेचने पर दर्ज होगी FIR:बसंत पंचमी से पहले दुकानदारों को हिदायत, एसएचओ बोले- होगी सख्त कार्रवाई

फाजिल्का में चाइना डोर के खिलाफ पुलिस- प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर बाजार में किसी भी दुकानदार ने चाइना डोर बेची तो उसके खिलाफ पर्चा तो दर्ज होगा, साथ ही कार्रवाई भी सख्त की जाएगी। हालांकि पुलिस ने शहर के लोगों को भी अपील की है कि लोग बसंत के त्योहार के मद्देनजर अपने बच्चों को चाइना डोर न खरीद कर दें। चाइना पर पाबंदी है और यह डोर जानलेवा साबित हो रही है । फाजिल्का सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार आ रहा है और शहर में अभी से लोग पतंग उड़ा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने लोगों को चाइना डोर का इस्तेमाल न करने की अपील की है। चाइना डोर पर पाबंदी, होगी कार्रवाई : एसएचओ आपको बता दें कि, फाजिल्का में एक दो जगह चाइना डोर लटकती पाई गई है, जिसकी वीडियो भी वायरल हुई है। इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। सिटी थाना पुलिस के एसएचओ लेखराज ने इसको लेकर चेतावनी दी है कि बाजार में दुकानदार चाइना डोर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें, क्योंकि चाइना डोर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है। अगर कोई भी दुकानदार चाइना डोर बेचता पकड़ा गया तो पर्चा दर्ज होगा और सख्त कार्रवाई भी होगी। साथ ही उन्होंने इलाके के लोगों को भी चाइना डोर का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये डोर जानलेवा साबित हो रही है। ऐसे में पुलिस ऐसी गैरकानूनी गतिविधि कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी ।