फाजिल्का में चुनावों के लिए 800 पुलिसकर्मी तैनात:16 जिला परिषद, 106 ब्लॉक समिति सीटों पर होगा मतदान, एसएसपी बोले- किए गए पुख्ता इंतजाम

फाजिल्का जिले होने वाले ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को लेकर फाजिल्का जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 700 से 800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। एसएसपी ने इलाके के लोगों और विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करने की अपील की है । फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि, जिस दिन से पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ, उसी दिन से पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है। फाजिल्का पाकिस्तान सीमा से सटा जिला है, इसलिए कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क है। जिला परिषद की 16 सीटों पर होगा चुनाव फाजिल्का जिले में 16 जिला परिषद और 106 ब्लाक समिति की सीटों पर चुनाव होने हैं। एसएसपी ने कहा कि, वह वचनबद्ध है कि निष्पक्ष चुनाव होंगे। इसलिए मतदाता बेखौफ पोलिंग स्टेशन पर पहुंच अपने मत का इस्तेमाल कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए फाजिल्का जिले में करीब 800 पुलिस कर्मियों की फोर्स लगाई जा रही है, ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सके। वहीं, उन्होंने लोगों चुनाव कमिशन की हिदायतों की पालना करने की अपील की।