फाजिल्का में किसानों ने उखाड़े 200 स्मार्ट मीटर:बिजली विभाग को सौंपे, बोले- बिल का भुगतान नहीं करेंगे, एसडीओ ने कहा- नोटिस जारी किए
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
फाजिल्का में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेताओं द्वारा चार गांवो से स्मार्ट बिजली मीटर उखाड़ दिए गए हैं। उतारे गए सभी मीटरों को लाधुका के बिजली विभाग के दफ्तर में लाकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा बिजली विभाग का निजीकरण करने के विरोध में उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है और स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के तहत जो भी बिजली की खपत होगी, उसकी अदायगी नहीं की जाएगी। उनके द्वारा साधारण बिजली मीटर लगाने की मांग की जा रही है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता यादविंदर सिंह ने बताया कि आज उन्होंने किसान साथियों सहित मिलकर करीब चार गांवों लाधुका, बहक खास, जमाल के और खलचीयां गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए करीब 200 स्मार्ट मीटर उखाड़ दिए गए हैं। किसान बोले- बिजली विभाग का निजीकरण कर रही सरकार सभी मीटर, बिजली विभाग के अधिकारियों को लाकर सौंप दिया गया है, जबकि घरों की बिजली चलाने के लिए उनके द्वारा बिजली की कुंडियां लगा ली गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर रही है, जिस कार्पोरेट घरानों को सौंपा जा रहा है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। उधर, बिजली विभाग लाधुका के एसडीओ चरणजीत सिंह ने बताया कि अब तक करीब उनके पास 100 बिजली मीटर उन्हें मिले हैं, जबकि बाकियों की गिनती भी की जा रही है। एसडीओ का कहना है कि जिन घरों के मीटर उखाड़ दिए गए है उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर रेड के दौरान बिजली की कुंडी लगी पाई गई तो बनती कार्रवाई की जाएगी।



