फाजिल्का में हलवाई की दुकान से चोरी:CCTV फुटेज आया सामने, छत के रास्ते गोदाम में घुसा चोर

फाजिल्का में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला फिरनी रोड का है, जहां एक हलवाई की दुकान से गैस सिलेंडर, पंखे, मोटर और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक व्यक्ति कंधे पर गैस सिलेंडर उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। दुकान मालिक ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की है। मिल्ख राज हलवाई दुकान के संचालक सोनू गुगलानी ने बताया कि उनकी दुकान के साथ आदर्श नगर गली नंबर-3 में एक व्यक्ति मकान बना रहा है। आरोपी उसी अधूरे मकान के अंदर से दाखिल हुआ और छत के रास्ते दुकान के गोदाम तक पहुंच गया। वहां से उसने दो गैस सिलेंडर, चार पंखे, दो मोटर, एक छोटा सिलेंडर और दो बोरियों में भरा सिल्वर व पीतल का कबाड़ उठा लिया। बताया गया कि आरोपी करीब चार घंटे तक आसपास चक्कर लगाता रहा और पूरी वारदात को अंजाम दिया। सोनू गुगलानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। उधर, पुलिस अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि शिकायत मिल चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।