फाजिल्का के सरकारी कॉलेज में MA कक्षाएं शुरू:विधायक नरेंद्रपाल ने सौंपे रोल नंबर, 2 करोड़ 71 लाख की ग्रांट की भी मंजूरी

फाजिल्का के सरकारी एमआर कॉलेज में वीरवार से M.A. की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। पिछले लंबे समय से विद्यार्थियों द्वारा ये मांग की जा रही थी। इस अवसर पर कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक नरेंद्रपाल सवना विद्यार्थियों को रोल नंबर सौंपे। इस दौरान विधायक नरेंद्रपाल सवना ने कहा कि शिक्षा के स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। कॉलेज में नए कमरों के निर्माण के लिए 2 करोड़ 71 लाख की ग्रांट भी जारी की गई है । विधायक सवना ने बताया कि फाजिल्का में एक ही सरकारी कॉलेज है, जहां सरहदी इलाके के युवा लड़के लड़कियों शिक्षा ग्रहण करते हैं। प्रदेश में कई सरकारें आईं, लेकिन आज तक इस कॉलेज में सिर्फ बीए तक की शिक्षा ही विद्यार्थी हासिल कर पाते थे। उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट को शहर से बाहर जाना पड़ता था। विधायक नरेंद्रपाल बोले- शिक्षा का स्तर उठा रही AAP सरकार विधायक ने कहा कि, इस बाबत विद्यार्थियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। जिस पर उन्होंने खुद सरकार तक इसकी पहुंच की और इस मामले में रुचि लेते हुए अब कॉलेज में MA की कक्षाएं शुरू करवाई है। आज विद्यार्थियों को इसके लिए रोल नंबर भी जारी किए गए हैं। विधायक ने बताया कि MA हिस्ट्री और MA पंजाबी की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। इसके लिए 20-20 सीटें विद्यार्थियों की रखी गई है। उन्होंने कहा कि बीएसए मेडिकल की कक्षाओं को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा एमए इंग्लिश, पीजीडीसीए आने वाले सेशन से शुरुआत करने का प्रयास होगा। विधायक ने कहा कि कॉलेज में नए कमरों के निर्माण और लैब के लिए 2 करोड़ 71 लाख की ग्रांट को भी मंजूरी मिल गई है। जिससे सरकारी कॉलेज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ये प्रयास विद्यार्थियों के भविष्य के लिए उठाए जा रहे हैं।