किराना दुकान में 2 लाख की चोरी:फाजिल्का मंडी छत का जाल तोड़कर घुसे चोर, कर्ज देने के लिए रुपए रखे था दुकानदार

फाजिल्का की अनाज मंडी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि चोर दुकान की छत से जाल तोड़कर अंदर दाखिल हुए और पेटी तोड़ कर दो लाख की चोरी की अंजाम दिया गया है। दुकानदार का कहना है कि उनके द्वारा इस रुपए से बाजार का भुगतान किया जाना था। चोर पूरे सीजन की कमाई उड़ाकर ले गए । हालांकि मौके पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी गई है । जानकारी देते हुए दुकान मालिक सुभाष चंद्र ने बताया कि अनाज मंडी में किराना का काम करते है । जिसके लिए उनके द्वारा सीजन में रुपए एकत्र किए गए थे। दो लाख रुपए थे जिसकी उनके द्वारा बाजार से उठाए कर्ज की अदायगी की जानी थी । बीती रात चोर उनकी दुकान में सेंध लगाकर दाखिल हो गए । उन्होंने बताया कि बाजार का कर्ज देना था जिसके लिए भुगतान करने के चलते उन्होंने रुपए दुकान के रखा हुआ था । पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल उन्हें पता चला कि चोर उनकी दुकान का जाल तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया । उधर फाजिल्का के आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष गोल्डी सचदेवा ने बताया कि मंडी की 81 नंबर दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसपर उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अनाज मंडी में पहले ही धान की बोरियां चोरी होने की सूचना कई बार पुलिस को दी गई। मंडी में पीसीआर तैनात किए जाने की मांग जिसपर न कभी पीसीआर लगाई गई और न ही बोरियां चोरी होने का सिलसिला रुका । अब सीजन खत्म हुआ तो दुकानों में चोरियां शुरू हो गई है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मंडी में पीसीआर पक्के तौर पर तैनात किए जाए ।