फाजिल्का में बार्डर इलाके में मिली हेरोइन:पाकिस्तान से भेजने की आशंका, एसएचओ बोले- धुंध का फायदा उठा रहे तस्कर

फाजिल्का जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने बार्डर इलाके के गांव वल्ले शाह हिठाड़ से 885 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को हेरोइन तस्करी से संबंधित इनपुट मिला था, जिसके बाद बीएसएफ और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान सीमा से सटे क्षेत्र से 885 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस को आशंका है कि यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजी गई हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि इन दिनों धुंध का फायदा उठाकर पाकिस्तान में बैठे तस्कर हेरोइन तस्करी की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में गांव वल्ले शाह हिठाड़ इलाके से हेरोइन से जुड़ी सूचना मिलने पर संयुक्त कार्रवाई की गई। एसएचओ ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन किस तरह इलाके तक पहुंची और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था, इस दिशा में जांच की जा रही है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश जारी है।