फाजिल्का में पानी और सीवरेज के 500 अवैध कनेक्शन:नगर कौंसिल ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया, रेगुलर न करवाने पर काटे जाएंगे
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
फाजिल्का नगर कौंसिल ने शहर भर में अनाउंसमेंट कर अवैध पानी और सीवरेज कनेक्शन रखने वालों को 15 दिन के भीतर कनेक्शन रेगुलर कराने का अल्टीमेटम दिया है। नगर कौंसिल ने साफ कर दिया है कि तय समय सीमा के बाद ऐसे सभी कनेक्शन काट दिए जाएंगे और उसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी। नगर कौंसिल के ईओ वीर विक्रम धूड़िया ने बताया कि शहर में करीब 500 अवैध कनेक्शनों की पहचान हुई है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने नगर कौंसिल की मंजूरी के बिना अवैध तरीके से पानी और सीवरेज लाइन जोड़ रखी है, जिसके खिलाफ अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ईओ धूड़िया के अनुसार, 15 दिन का नोटिस अवधि समाप्त होते ही विशेष टीम घर-घर विजिट कर कार्रवाई करेगी। अवैध पाए जाने पर कनेक्शन काटे जाएंगे और चालान प्रक्रिया के तहत जुर्माना भी लगाया जाएगा। जुर्माना भरने के बाद ही ऐसे उपभोक्ताओं को रेगुलर कनेक्शन दिया जाएगा। नगर कौंसिल ने लोगों से अपील की है कि समय रहते अपने कनेक्शन नियमित करवाकर कार्रवाई से बचें।



