फाजिल्का में दूल्हा पूरी बारात संग पहुंचा पोलिंग बूथ:शादी से पहले किया मतदान, बारातियों ने डाला भांगड़ा; बोला-वोट डालना बहुत जरूरी
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
फाजिल्का में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के बीच जलालाबाद हल्के से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। यहां सुबह-सुबह ही एक पोलिंग बूथ के बाहर बैंड-बाजे बजे और लोग भंगड़ा डालते नजर आए। दरअसल, गांव में आज एक युवक की शादी थी और दूल्हा अपनी बारात लेकर सीधे पोलिंग बूथ पहुंच गया। दूल्हा जगजीत सिंह ने बताया कि वह गांव चक्क सड़ीयां का रहने वाला है। उनके गांव में ही पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए पोलिंग बूथ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वह ब्लॉक समिति जोन खुदंज-खुडंज का मतदाता है। बारातियों ने पोलिंग बूथ के बाहर भंगड़ा डाला जगजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने फैसला किया था कि बारात लेकर निकलने से पहले वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करेंगे। इसी सोच के तहत घोड़ी चढ़ने से पहले वह बैंड-बाजे और बारातियों के साथ गांव के स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान रिश्तेदारों और बारातियों ने पोलिंग बूथ के बाहर भंगड़ा भी डाला। फिरोजपुर जानी है बारात नाचते-गाते पोलिंग बूथ पहुंचे जगजीत सिंह ने मतदान किया और वोट डालने के बाद शादी समारोह के लिए आगे रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि वोट डालना बहुत जरूरी है और चुनाव के इस पर्व पर सभी लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जगजीत सिंह की बारात गांव चक्क सड़ीयां से फिरोजपुर जिले के लिए रवाना हुई।



