फाजिल्का में कार ने 6 छात्राओं को मारी टक्कर:पेपर देने कॉलेज जा रही, स्कूटी सवार भी आचा चपेट में, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
फाजिल्का में मलोट हाईवे पर पेपर देने जा रही निजी कालेज की छात्राओं को तेज रफ्तार एक कार ने टक्कर मारकर घायल दिया। कार ड्राइवर ने पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद सड़क किनारे पैदल जा रही इन छात्राओं को कुचल दिया गया। इस हादसे के दौरान जहां स्कूटी सवार लड़का जख्मी हुआ है, वहीं यह छह लड़कियों जख्मी हो गई है, जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए नेशनल डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर हरप्रताप सिंह और नवदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके कॉलेज पेपर देने आ रही 6 छात्राओं को एक कार ड्राइवर ने कुचल दिया है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की मदद से छात्राओं को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक स्कूटी सवार सड़क पर क्रॉस कर रहा था कि जिसे कार ड्राइवर ने पहले टक्कर मारी और उसके बाद सड़क किनारे पैदल जा रही इन लड़कियों को कुचल दिया । गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लड़कियां जख्मी हो गई, जिन्हें काफी चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल हुई सभी छात्राएं बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती हैं और आज उनका पेपर था। लेकिन अब मेडिकल बनने के बाद पेपर दोबारा होगा। शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई: पुलिस उधर मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारी देवी दयाल सिंह ने बताया कि फाजिल्का मलोट हाईवे पर गांव चौवाडियावाली के पास सड़क हादसे की उन्हें सूचना मिलने के बाद में मौके पर पहुंचे। जब तक वह पहुंचे तब तक लड़कियों को अस्पताल ले जाया जा चुका था । फिलहाल उन्होंने कहा कि इसकी सूचना सदर पुलिस को दी जा रही है। आगे की कार्रवाई सदर पुलिस द्वारा की जाएगी ।



