फाजिल्का MLA का सुखबीर बादल पर हमला:नरेंद्रपाल सवना बोले- जलालाबाद के लोगों ने अकाली दल को नकारा, व्यापारिक पार्टी बनकर रह गई
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
फाजिल्का से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेंद्रपाल सवना का बयान सामने आया है। MLA का कहना है कि जलालाबाद के लोगों ने अकाली दल को नकार दिया है। यही वजह है कि अब सुखबीर सिंह बादल गिद्दड़बाहा से आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल व्यापारिक पार्टी बनकर रह गई थी, जिस वजह से अकली दल की जगह अब आम आदमी पार्टी ने ले ली। उन्होंने कहा कि, पंजाब भर में आम आदमी पार्टी काम कर रही है । अपना हलका बदल रहे सुखबीर बादल : सवना फाजिल्का के गांव सैनियां में पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने बीते दिन गिद्दड़बाहा से आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा किया है, जिसे लेकर उन्होंने सियासी पलटवार किया और कहा कि जलालाबाद के लोगों ने अकाली दल को नकार दिया। यही वजह है कि अब सुखबीर सिंह बादल हलका बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल पंजाब भर में एक व्यापारिक पार्टी बनकर रह गई थी, जिस वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा और पंजाब भर में आम आदमी पार्टी ने अकाली दल की जगह ले ली । यही वजह है कि अब आम आदमी पार्टी पंजाब में काम कर रही है और अकाली दल का पंजाब से खात्मा हो चुका है।



