फाजिल्का में नई वार्डबंदी पर विवाद:नगर कौंसिल अध्यक्ष बोले-प्रस्ताव रद्द हो चुका था; ईओ बोले- स्पेशल लेटर भेजा था, कल नक्शा लग जाएगा
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
फाजिल्का के नगर कौंसिल में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद नई वार्डबंदी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि नगर कौंसिल के चुनाव आ रहे हैं और इसके चलते नई वार्डबंदी की जा रही है। लेकिन अभी तक नगर कौंसिल में नक्शा तक नहीं लगाया गया। ताकि उक्त लोग एतराज जाहिर न कर सके। जबकि नगर कौंसिल अध्यक्ष का कहना है कि नगर कौंसिल में नई वार्डबंदी के लिए डाला गया प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है। इसलिए वार्ड बंदी नहीं होनी चाहिए। वहीं ईओ ने कहा कि कल नक्शा लग जाएगा। नगर कौंसिल पहुंचे कांग्रेस के जगदीश कुमार बजाज, भाजपा के पूर्ण चंद और भाजपा के स्थानीय शहरी अध्यक्ष और नेता रमेश कटारिया का आरोप है कि फाजिल्का में आम आदमी पार्टी के का कार्यकर्ताओं द्वारा कहा जा रहा है कि नई वार्डबंदी की जा रही है। जबकि नई वार्डबंदी को लेकर ऐसा कोई भी नक्शा नगर कौंसिल में नहीं लगाया गया है। हालांकि उनका आरोप है कि बेवजह हर वार्ड के टुकड़े कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नई वार्डबंदी के तहत नगर कौंसिल चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जीतने के लिए सत्ताधारी सरकार के लोग ऐसा कर रहे हैं। जबकि न तो जनसंख्या बड़ी है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव पारित हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर नई वार्डबंदी हुई है। तो वह नक्शा नगर कौंसिल में लगा होना चाहिए। ताकि वह लोग एतराज जाहिर कर सके। नगर कौंसिल अध्यक्ष बोले-सितंबर में रद्द हो गया था प्रस्ताव उधर, कांग्रेस के नगर कौंसिल अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सचदेवा को सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वार्डबंदी के लिए 2 जनवरी को डाला गया प्रस्ताव 12 सितंबर 2025 को रद्द कर दिया गया है। जो उन्हें आज ही पता लगा है। ऐसे में उन्होंने मांग रखी कि अगर प्रस्ताव रद्द हो गया है। ऐसे में नई वार्डबंदी नहीं होनी चाहिए। ईओ बोले- कल लग जाएगा नक्शा इस सारे सवालों को लेकर जब नगर कौंसिल के ईओ वीर विक्रम धूड़िया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हाउस में डाला गया प्रस्ताव चाहे रद्द हो गया है। लेकिन फाजिल्का नगर कौंसिल द्वारा नई वार्डबंदी के लिए एक स्पेशल लेटर 4 जुलाई 2025 को सरकार को भेजी गई थी। जिसके आधार पर नई वार्डबंदी की जा चुकी है और कल नक्शा नगर कौंसिल में लगा दिया जाएगा।



