फाजिल्का में एक्सीडेंट के बाद थाने में हंगामा:वकील और AAP ब्लॉक प्रधान में बहस, पुलिसकर्मी देखते रहे; कार-कैंटर की हुई थी टक्कर

फाजिल्का में अबोहर रोड पर गांव निहालखेड़ा के पास सड़क हादसा होने के बाद थाने में दो पक्षों में तीखी बहस हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी देखते रहे। यह घटना सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में वायरल हो रही है। एक व्यक्ति ने खुद काे AAP का ब्लॉक प्रधान बताया। जानकारी के अनुसार, बीते कल अबोहर से फाजिल्का आ रहे वकील मुकेश स्वामी की कार और एक कैंटर में टक्कर हो गई थी। हादसे में वकील मुकेश स्वामी जख्मी हो गए और उनकी कार को भी काफी नुकसान हुआ। मौके पर वकील भाईचारा पहुंचे, जिन्होंने आरोप लगाया कि कैंटर यूनियन के लोग स्थानीय AAP ब्लॉक प्रधान अमन चौधरी के साथ थाने में आए और वकीलों के साथ दुर्व्यवहार किया। वीडियो में वकील मुकेश स्वामी अमन चौधरी से पूछते नजर आए कि "आप कौन हैं जो मुंशी के कमरे में उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।" मामले की जांच कर रही पुलिस वहीं, अमन चौधरी ने कहा कि वह केवल मौके पर आए थे, कैमरे चेक किए और उन्होंने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। वहीं घायल वकील मुकेश स्वामी को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। इस मामले में थाना खुईखेड़ा के एसएचओ सचिन कंबोज मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।