फाजिल्का में पाक ड्रोन मूवमेंट से पुलिस सतर्क:बीएसएफ ने सील किया इलाका, 4 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, नशीली वस्तु की तस्करी की आशंका
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
पंजाब के फाजिल्का में पिछले कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे के फायदा उठाते हुए पाकिस्तान में बैठे तस्कर अपनी कोशिशों को अंजाम देने की फिराक में है। फाजिल्का के भारत- पाक सरहदी इलाके गुलाबा भैणी में ड्रोन की मूवमेंट हुई है। जिसके बाद बीएसएफ और फाजिल्का पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया । बताया जा रहा है कि करीब चार घंटे तक चले सर्च आपरेशन के दौरान अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ, जबकि पुलिस ने अपने खुफिया सोर्स एक्टिव कर दिए है। तलाशी में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि फाजिल्का के सरहदी गांव गुलाबा भैणी के इलाके में रात के समय ड्रोन की मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह सरहदी इलाके में पहुंचे तो बीएसएफ के साथ मिलकर सारा इलाका सील कर दिया गया। करीब चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए सख्ती बड़ा दी, ताकि नशा तस्करी की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। खुफिया सोर्स एक्टिव किए गए : एसचओ एसएचओ हरदेव सिंह बेदी का कहना है कि फिलहाल पुलिस द्वारा अपने खुफिया सोर्स एक्टिव कर दिए गए हैं और मामले ने जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार ड्रोन की मूवमेंट हुई तो कहीं कोई डिलीवरी तो नहीं हुई। ये सब एंगल से पुलिस जांच में जुटी है।



