फाजिल्का में MLA गोल्डी की चेतावनी:वर्कर को हाथ लगाया, तो अपना हिसाब लगा ले, बोले- पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक हो रहे
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
पंजाब के फाजिल्का जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव हो रहे हैं। जिसको लेकर जलालाबाद से हलका विधायक गोल्डी कंबोज फील्ड में है। जिनके द्वारा इलाके का दौरा किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि कानून व्यवस्था कायम है, चिड़िया भी फड़कने नहीं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने दो टूक साफ किया कि इस दौरान अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की और अगर उनके किसी कार्यकर्ता को हाथ लगाया, तो अपना हिसाब लगा ले। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता शेर सिंह घुबाया पर तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस के हालात यह हैं कि उनके गांव में कांग्रेस का बूथ तक नहीं लगा। मुद्दों को प्राथमिकता देकर मतदान लालोवाली के फाटक पर विधायक गोल्डी ने दावा किया कि इस बार मतदाता विकास, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, रोजगार, बिजली और खेलों जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देकर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग अब पर्चों और पारंपरिक राजनीति से ऊपर उठकर आम आदमी पार्टी की नीतियों और सरकार की कार्यप्रणाली को वोट देंगे। आपसी गुटबाजी ने नुकसान पहुंचाया कांग्रेस पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि कांग्रेस के सांसद और उनके बेटे जो अब पूर्व विधायक है, उनके गांव में आज कांग्रेस का बूथ तक नहीं लग पा रहा। उन्होंने इसे कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति का आइना बताते हुए कहा कि पार्टी को किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी आपसी गुटबाजी ने ही नुकसान पहुंचाया है। कार्यकर्ताओं की सक्रियता सबसे बड़ी ताकत गोल्डी ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी उम्मीदवार या कार्यकर्ता को परेशान नहीं किया गया और सभी के नामांकन फॉर्म भरे गए। इसके बावजूद कांग्रेस की मौजूदा हालत खुद बहुत कुछ बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने अपने विधायक चुनाव से भी ज्यादा मेहनत की है और कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वर्करों को परेशान नहीं होने देंगे-MLA गोल्डी विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को यदि किसी ने तंग करने की कोशिश की, तो वे अपना हिसाब लगा ले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न तो वे किसी को परेशान करेंगे और न ही अपने वर्करों को परेशान होने देंगे। विधायक गोल्डी ने अंत में कहा कि लोकतंत्र में जीत-हार स्वाभाविक है और जो भी प्रत्याशी जीत हासिल करेगा, उसका स्वागत किया जाएगा।



