फाजिल्का के गांवों में पुलिस-एक्साइज की रेड:5 हजार लीटर लाहन बरामद, मकानों में जमीन के नीचे दबाई कच्ची शराब
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
फाजिल्का जिले के जलालाबाद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने कई गांवों में रेड की है। इस दौरान खेत छुपा कर रखी या फिर जमीन के नीचे दबाई हुई और यहां तक कि घर के प्रांगण के नीचे बनाई गई अवैध कच्ची शराब लाहन की डिग्गियां बरामद की गई है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बरामद लाहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया है। जबकि आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है । जानकारी के अनुसार, जलालाबाद के कई गांवों में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पुलिस और एक्साइज विभाग को थी। हालांकि इससे पहले भी कई बार रेड कर बड़ी संख्या में लहन बरामद कर उसे नष्ट किया जा चुका है । इसी अभियान के तहत एक बार फिर पुलिस और एक्साइज विभाग ने कार्रवाई करते हुए गांव पालीवाला, महालम व अन्य गांवो में रेड की। इस दौरान धुंध के चलते गांव के खेतों में, जमीन के नीचे छुपा कर रखी, तूड़ी के नीचे दबाई गई बड़ी संख्या में अवैध कच्ची शराब और लाहन बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर नष्ट कराई शराब रेड के दौरान कई जगह जमीन के नीचे दबाए गए अवैध कच्ची शराब के ड्रम मिले हैं। कई घरों के प्रांगण में जमीन के नीचे बनाई गई डिग्गियां भी बरामद हुई है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने न सिर्फ इन डिग्गियों को तोड़कर नष्ट कर दिया गया, बल्कि इस दौरान बरामद की गई कच्ची शराब लाहन को भी नष्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब पांच हजार लीटर से अधिक लाहन को बरामद कर नष्ट किया गया है । फिलहाल आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। पुलिस ने दो टूक चेतावनी दी है कि अवैध शराब के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।



