फाजिल्का में पुलिस ने छात्रों और टीचरों को रोका:कहा-आज स्कूल बंद है; अंदर वोटों की गिनती हो रही
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
फाजिल्का में आज चुनावों की गिनती वाले दिन स्टूडेंट्स और टीचर स्कूल पहुंचे तो पुलिस ने गेट बंद कर लिया। कहा गया कि वोटों की गिनती चल रही है और स्कूल में छुट्टी है। जब स्कूल अध्यापकों ने सवाल खड़े किए उन्हें छुट्टी संबंधी कोई सूचना नहीं दी गई। यही वजह है कि छात्र और छात्राएं स्कूल के बाहर खड़े हैं। पुलिस का कहना है कि ये सवाल शिक्षा विभाग से किया जाए। जानकारी देते हुए लेक्चरर दविंदर सिंह और अमनदीप सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वह आज फाजिल्का के सीनियर सेकेंडरी लड़कों के स्कूल में आए। इस दौरान उन्होंने देखा कि काफी बच्चे स्कूल के बाहर खड़े हुए थे। स्कूल गेट पर पुलिस बल तैनात था। जिन्होंने गेट बंद कर दिया और उन्हें अंदर जाने से रोका। अंदर वोटों की गिनती चल रही जब उन्होंने सवाल किया कि स्कूल क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है तो पुलिस ने कहा कि पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के वोटों की गिनती चल रही है। इसलिए सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर आज स्कूल में छुट्टी की गई है। आप लोग वापिस जा सकते हैं। इसको लेकर अध्यापकों में रोष पाया गया और उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से उन्हें कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। जिसमें यह कहा गया हो कि आज स्कूल में छुट्टी है। जबकि उन्होंने इस बात का रोष था कि पुलिस ने उन्हें स्कूल के बाहर भी खड़े होने से रोका और उन्हें यहां से हटाया गया। जिसे उन्होंने प्रशासन की बड़ी लापरवाही करार दिया।



