फाजिल्का में रेडीमेड क्लॉथ शॉप से पर्स चोरी:ग्राहक बनकर आईं दो महिलाएं, ट्रैक सूट को लेकर की बारगेनिंग, हजारों रुपए चुराए

फाजिल्का जिले में जलालाबाद के शामा सोडेवाला चौक के नजदीक रेडीमेड कपड़ों की दुकान से चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शातिर महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान में दाखिल हुई और पहले से मौजूद एक महिला ग्राहक का पर्स चोरी कर फरार हो गई। चुराए गए पर्स में हजारों की नगदी व अन्य कागजात थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जानकारी देते हुए दुकानदार गुरसिमरन ने बताया कि शादी का सीजन चल रहा है, जिसके चलते दुकान पर ग्राहकों की भीड़ है। ऐसे में दो महिलाएं उनकी दुकान पर आई और चोरी की घटना को अंजाम दिया। ट्रैक सूट को आधे दाम पर देने की बात कही बता दें कि शामा सोडे वाला चौक के नजदीक रेडिमेड गारमेंट दुकान पर इस घटना को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक के मुताबिक, आरोपी महिलाएं खरीददारी के बहाने दुकान में आई, और सामान देखने लगी, हालांकि उन्होंने कोई कपड़ा नहीं खरीदा। आरोपी महिलाएं पहले से मौजूद महिला ग्राहक का पर्स चोरी कर फरार हो गई। उन्होंने बताया कि चोरी गए पर्स में चार से पांच की नगदी और अन्य सामान था। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने एक ट्रैक सूट उठाया था और आधे दाम पर देने के लिए बारगेनिंग करने लगी और बिना खरीदे चलती बनी। मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है।