फाजिल्का में राजस्थान सरकार लिखी कार में हेरोइन मिली:2 युवक गिरफ्तार, बोले- पुलिस से बचने लगाई PWD की जाली नंबर प्लेट

फाजिल्का की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान राजस्थान सरकार लिखी एक गाड़ी को पकड़ लिया, जिसमें सवार 2 युवकों से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। जांच में सामने आया कि पुलिस से बचने के लिए कार पर पीडब्ल्यूडी की जाली नंबर प्लेट लगा रखी थी। पुलिस ने इस मामल में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने फाजिल्का–फिरोजपुर हाईवे पर थेहकलंदर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान जलालाबाद की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया गया। पुलिस से बचने कार पर लगाई जाली नंबर प्लेट पुलिस को देखकर कार सवार एक युवक मौके से भाग निकला, जबकि दो लोगों को मौके पर ही काबू कर लिया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए कार पर राजस्थान सरकार और पीडब्ल्यूडी की जाली नंबर प्लेट लगा रखी थी। पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। तीनों आरोपी हनुमानगढ़ के रहने वाले सदर थाना फाजिल्का के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोरधन निवासी राजस्थान और बंटू सिंह निवासी हनुमानगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है। वहीं, तीसरा आरोपी विनोद कुमार निवासी हनुमानगढ़, राजस्थान मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके और फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।