फाजिल्का में स्कूली बच्चों से भरा ई-रिक्शा पलटा:साइकिल सवार लड़की को बचाने में हादसा, दो बच्चे घायल, CCTV में कैद

फाजिल्का के महाराजा अग्रसेन चौक के नजदीक एक हादसा हुआ है। इसमें स्कूल जा रहे आठ से नौ बच्चे बाल-बाल बच गए। इस घटना में दो बच्चे घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एक ई-रिक्शा, जिसमें निजी स्कूल के करीब आठ से नौ बच्चे सवार होकर स्कूल जा रहे थे। अचानक एक साइकिल सवार लड़की सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा चालक ने कट मारा और ई-रिक्शा बेकाबू होकर पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत भागकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में दो बच्चे घायल हुए हैं। साइकिल सवार लड़की को बचाने में पलटी ई-रिक्शा मौके पर मौजूद मेडिकल संचालक लवली ने बताया कि वह अपनी दुकान पर थे कि अचानक जोरदार आवाज आई। जब उन्होंने दुकान से बाहर आकर देखा तो ई-रिक्शा पलटा हुआ था और उसमें सवार स्कूल के बच्चे चीख-पुकार मचा रहे थे। उन्होंने और कुछ लोगों ने भागकर मौके पर पहुंचकर न सिर्फ ई-रिक्शा को सीधा किया, बल्कि ई-रिक्शा में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। लोगों ने बच्चों को निकाला लवली ने बताया कि हादसे के दौरान दो बच्चों को चोट आई है। एक बच्चे के सिर पर चोट लगी है, जबकि दूसरे बच्चे के कंधे पर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बाकी बच्चे और ई-रिक्शा चालक सुरक्षित हैं। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें हादसे की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। PHOTOS लोगों के सवाल: कहां है ट्रैफिक नियम आखिरकार सवाल खड़े होते हैं कि क्या स्कूल प्रशासन की तरफ से यह ई-रिक्शा बच्चों को लाने-ले जाने के लिए लगाया गया है या फिर अभिभावकों ने ई-रिक्शा हायर किया है। इसी के साथ सवाल यह भी है कि ट्रैफिक नियम कहां हैं। अगर आज बड़ा हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। इस पर सरकार और प्रशासन को संज्ञान लेने की जरूरत है।