फाजिल्का में नाबालिग और दो स्टूडेंट अरेस्ट:बाइक पर ले जा रहे थे एक किलो हेरोइन, सीआईए और बीएसएफ ने की कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
फाजिल्का के सीआईए स्टाफ और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक किलो हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है, जबकि दो छात्र है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा । फाजिल्का के डीएसपी डी दीपिंदरपाल सिंह ने बताया कि फाजिल्का के सीआईए स्टाफ और बीएसएफ ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हुए हेरोइन सहित बाइक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ढाणी मांघ सिंह नजदीक नाकाबंदी के दौरान की गई। जल्दी पैसा कमाने के लालच में चुना गलत रास्ता डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गणेश सिंह निवासी हजारा राम सिंह वाला, अमरिंदर सिंह निवासी गांव जोधा भैणी और एक 16 वर्षीय नाबालिग शामिल है। आरोपियों के पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि उक्त लोग पहले ही शक के घेरे में थे। डीएसपी ने बताया कि जल्द पैसे कमाने के लालच ने उन्हें आज सलाखों के पीछे भेज दिया। हालांकि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। इस दौरान पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने कैसे इस नेटवर्क में शामिल होकर गलत रास्ता चुना। नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी हासिल की जाएगी।



