सब जेल में डीएसपी और 30 जवानों ने की चेंकिंग:फाजिल्का में 82 कैदियों की जांच, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
फाजिल्का की सब जेल में आज अचानक पुलिस टीम पहुंची । जिनके द्वारा जेल में बंद हवालातियों और बैरकों की चेकिंग की गई । इस दौरान एक-एक हवालाती की जांच हुई । टीम का नेतृत्व फाजिल्का के डीएसपी बलविंदर सिंह ने किया। जिन्होंने बताया कि मोबाइल फोन और नशे से संबंधित संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। फाजिल्का के डीएसपी बलविंदर सिंह ने बताया कि फाजिल्का की पुरानी कचहरी में बनी हुई सब जेल में करीब 82 हवालाती बंद है । हालांकि अंदर तीन बैरक है। जांच के दौरान किसी के पास भी मोबाइल, संदिग्ध वस्तु या नशे से संबंधित कोई वस्तु नहीं मिली। मौके पर पहुंची 30 पुलिस कर्मचारियों की टीम इसकी जांच के लिए आज 30 पुलिस कर्मचारियों की टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे। जिसमें सिटी थाना के एसएचओ लेखराज और पुलिस टीम भी शामिल रही । सब जेल के अंदर जहां बैरकों की जांच हुई । वहीं इन हवालातियों की चेकिंग भी की गई । चेकिंग के बाद बाहर निकले डीएसपी ने बताया कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है । जबकि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा संदिग्ध वस्तु मिलने पर होगी कार्रवाई डीएसपी बलविंदर सिंह ने बताया कि अगर मोबाइल या नशे से संबंधित संदिग्ध वस्तु बरामद होती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी ।



