फाजिल्का में छत का जाल तोड़कर दुकान में घुसे बदमाश:दो क्विंटल गेहूं- डेढ़ क्विंटल आटा लेकर भागे, दुकानदार बोला- पहले दीवार तोड़ी थी

फाजिल्का की टीचर कॉलोनी में जोसन आटा चक्की पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। छत का जाल तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हुए और गेहूं व आटा चोरी कर फरार हो गए हैं । सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची है। जोसन आटा चक्की के संचालक गोपी चंद ने बताया कि उनकी आटा चक्की पर चोरी की वारदात हुईं। जिसमें चक्की की दुकान की छत का जाल तोड़कर चोर दाखिल हुए। जो दुकान से दो क्विंटल गेहूं और करीब डेढ़ दो क्विंटिल आटा चोरी कर के ले गए। पहले दीवार में सेंध लगाकर चोरी की थी उन्होंने बताया कि वह दुकान पर आए तो देखा कि दुकान का जाल टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि दीवाली पर भी उनकी दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आज फिर ये घटना हो गई। उनके द्वारा सूचना पुलिस को दी गई है । मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ की मांग की। उधर, पुलिस अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना हुई है। मौके पर वह पुलिस टीम के साथ पहुंचे है और मामले में जांच की जा रही है । पुलिस ने भरोसा दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।