फाजिल्का डीसी कार्यालय पर टीचर्स का प्रदर्शन:चुनाव ड्यूटी काटने की मांग, इलेक्शन रिहर्सल के बहिष्कार की चेतावनी, बोले-3-3 ड्यूटी नहीं कर सकते

फाजिल्का के डीसी दफ्तर में चुनाव में बीएलओ काम संभाल रहे अध्यापकों ने प्रदर्शन किया है। उनका आरोप है कि वह पहले से इलेक्शन सेल में काम कर रहे हैं। अब ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव के दौरान उनकी ड्यूटी लगा दी गई है। अब वह डबल और ट्रिपल काम नहीं कर सकते। उनके द्वारा अपनी ड्यूटी काटने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सुनवाई न हुई तो वह इलेक्शन रिहर्सल का बायकॉट कर देंगे। जानकारी देते हुए महिंदर कौड़ियांवाली ने बताया कि फाजिल्का जिले में 14 दिसंबर को होने वाली ब्लाक समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए बीएलओ साथियों की ड्यूटी लगा दी गई है। लेकिन जो बीएलओ है वह इलेक्शन सेल में पहले ही ड्यूटी निभा रहे है। इसके बावजूद उनकी चुनावों में ड्यूटी लगा दी गई है। जिसमें उनके द्वारा प्रशासन के अधिकारी एडीसी से मिलकर ड्यूटी काटने की मांग की गई है। उनका आरोप है कि डबल और ट्रिपल स्तर पर ड्यूटी करवा उनका शोषण किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने मांग की है कि उनकी सुनवाई न हुई तो वह रिहर्सल का बायकॉट करेंगे। एडीसी बोलीं- सभी कर्मचारी कर रहे चुनावी ड्यूटी उधर, फाजिल्का के एडीसी डॉक्टर मनदीप कौर ने बताया कि सारे स्टाफ और हर विभाग के कर्मचारी और अधिकारी चुनाव में काम कर रहे हैं। जिसके तहत ही जिला इलेक्शन अधिकारी द्वारा इन बीएलओ की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर किसी विशेष स्कूल में कोई दिक्कत आ रही है तो उस समस्या को देख जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी काटना मुमकिन नहीं है। अगर कोई नियम तोड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी।