मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जता फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे जाम:भाजपा, अकाली दल व कांग्रेस का धरना, एजेंट को अंदर जाने से रोकने का विरोध
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
फाजिल्का के जलालाबाद में आज पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनावों के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है। इस दौरान कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल ने धरना शुरू कर दिया। इनके कार्यकर्ताओं ने फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे जाम कर दिया गया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनके पार्टी के एजेंट को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, जबकि आप सरकार के लग अंदर बैठे है। उधर आप के लोगों ने इन आरोपों को खारिज किया है । भाजपा के जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने आरोप लगाया कि काउंटिंग सेंटर के अंदर आम आदमी पार्टी के एजेंट बिठाए गए हैं, जबकि उनके एजेंट के जाने से पहले ही वोटो की गिनती शुरू कर दी गई। जीत हार तय कर दी गई। इसको लेकर उनमें रोष पाया जा रहा है। उधर लद्दूवाला उताड़ जॉन से जिला परिषद के उम्मीदवार रघुवीर सिंह जैमल वाला ने भी यही आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि बेवजह परेशान किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी द्वारा उनके साथ धक्केशाही की जा रही है। इसमें उनके द्वारा वोटो की गिनती दोबारा करने की मांग की जा रही है । जलालाबाद के डीएसपी गुरसेवक सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वीडियोग्राफी के जरिए वोटों की गिनती हो रही है। बेवजह बवाल खड़ा किया जा रहा है। फिलहाल उनके द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है । ताकि हाईवे को खुलवाया जा सके ।



