फाजिल्का में पूर्व विधायक रमिंदर आंवला का ऐलान:2027 में पंजाब विस चुनाव में दो सीट जलालाबाद व गुरुहरसहाय से लड़ेंगे

पंजाब में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव हैं। ऐसे में जलालाबाद से पूर्व विधायक रमिंदर आंवला का बयान सामने आया है। वे कांग्रेस द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं। गांव टिवाना पहुंचे रमिंदर आंवला ने बयान दिया कि वे पंजाब में दो विधानसभा क्षेत्रों से 2027 का चुनाव लड़ेंगे। इसमें जलालाबाद और गुरुहरसहाय शामिल हैं। पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के दौरान जलालाबाद के गांव टिवाना पहुंचे जलालाबाद से पूर्व विधायक रमिंदर आंवला संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय और फाजिल्का जिले के जलालाबाद, दो विधानसभा क्षेत्रों से 2027 का चुनाव लड़ेंगे। आप लोगों ने मुझे एक बार मौका दिया और जलालाबाद उपचुनाव में विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष में उन्होंने अपने कामों में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उसके बाद भी चाहे जलालाबाद से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला, लेकिन जलालाबाद क्षेत्र के लोगों का उन्होंने साथ नहीं छोड़ा। हर सुख दुख में वे हाजिर हुए हैं। आज वे ऐलान करते हैं कि जलालाबाद और गुरुहरसहाय, दो विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे। इसलिए आप लोग तैयार हो जाओ।