जलालाबाद में दो बाइकों की टक्कर:फिर ट्राले से टकराई एक बाइक;​​​​​​​ फाइनेंस कर्मी की मौत, दो गंभीर घायल

जलालाबाद के मन्नेवाला रोड पर सोमवार को दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इसके बाद एक बाइक ट्राले से टकरा गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लखविंदर सिंह (28) के रूप में हुई है, जो एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। राजकुमार ने बताया कि लखविंदर सिंह उसका दोस्त था और वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। हादसे के बाद ट्राले से जा टकराई बाइक इसी दौरान रास्ते में दो बाइकों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद लखविंदर सिंह की बाइक एक ट्राले से जा टकराई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस अधिकारी बूटा सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में सामने आया है कि दो बाइकों की आपस में टक्कर हुई थी। हादसे में एक बाइक पर सवार बलविंदर सिंह उर्फ गगन की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दूसरे बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।