जलालाबाद में कांग्रेस 28 सीटों पर लड़ेगी चुनाव:पूर्व विधायक ने ली बैठक, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए उम्मीदवारों का चयन
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जलालाबाद के निजी रिसॉर्ट में पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आंवला की अध्यक्षता में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर विशेष बैठक हुई। जिसमें पार्टी के स्थानीय नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद रहे। रमिंदर आंवला ने कहा कि जलालाबाद में 28 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। जिसके उम्मीदवारों के चयन के लिए आज बैठक बुलाई गई है । जलालाबाद से पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आंवला ने बताया कि ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई है। जिसमें उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। हालांकि उनके द्वारा जॉन के मुताबिक चुनाव लड़ने के चाहवान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई है। जिनका कांग्रेस पार्टी पूरा साथ देगी और जलालाबाद में उनके द्वारा दफ्तर भी खोला जा रहा है। जिससे इन कार्यकर्ताओं को कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि ये चुनाव उनके लिए कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि मौजूदा सरकार के समय में लोगों ने बदलाव लाया था। लेकिन लोग इस सरकार में बेहद परेशान हैं। उन्हें सुविधा नहीं मिल रही। कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि जलालाबाद में न सिर्फ कांग्रेस पार्टी जिला परिषद और ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ेगी। बल्कि जीत भी दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि 28 सीटों पर जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।



