जलालाबाद में नशे के खिलाफ पुलिस की छापेमारी:बुजुर्ग महिला ने लगाए आरोप, बोली- पुलिस को देते हैं महीना, एसपी ने कहा- आरोप झूठे
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
फाजिल्का जिले में जलालाबाद के गांव मौलवी वाला में पुलिस ने गांव के लोगों के संग मिलकर एक घर में रेड की। बताया जा रहा है कि पहले पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा जो नशा कर रहे थे। जांच के बाद सामने आया कि उक्त युवकों ने गांव की एक लड़की से नशा खरीदा था, जिस पर पुलिस ने गांव के लोगों और उक्त तीन युवकों को साथ लेकर घर में रेड की तो घर में मौजूद महिला ने पुलिस पर ही कई तरह के आरोप लगा दिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस का बयान सामने आ गया है। जिनका कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जबकि बुजुर्ग का महिला द्वारा लगाए गए आरोप बिल्कुल झूठे हैं। फाजिल्का के एसपी (पीबीआई) असबंत सिंह ने बताया कि मामला 22 दिसंबर है। जलालाबाद के गांव मौलवी वाला से वीडियो वायरल हुई है, जिसमें तीन नौजवान नशे न सेवन करते दिखाई दे रहे हैं। इस संबंधी थाना वैरो का पुलिस ने गांव ने छापेमारी की और तीनों नौजवानों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे में जांच के दौरान पता चला कि उक्त नौजवानों द्वारा नशा पूजा नामक लड़की से खरीदा गया था। महिला ने पुलिस पर लगाए आरोप गांव के लोगों की मदद से पुलिस ने पूजा को पकड़ने के लिए गांव में रेड की तो घर में मौजूद बजुर्ग महिला द्वारा कई तरह के आरोप पुलिस पर लगाए गए, जो बिल्कुल झूठे है जिन्हें पुलिस ने वेरिफाई भी किया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पूजा को भी नामजद कर दिया है, जबकि उक्त तीनों नौजवानों को 64A की कार्रवाई के तहत नशा छुड़वाने के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि नशे के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस बाबत सूचना बेधड़क होकर लोग पुलिस को दे सकते हैं।



