जलालाबाद MLA गोल्डी बोले- निष्पक्ष होगा चुनाव:सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चिड़िया भी नहीं फड़केगी, किसी प्रकार का दबाव सहन नहीं

फाजिल्का जिले में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर जलालाबाद हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह आम चुनावों की तरह चुनाव है। सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने कहा कि इस दौरान गैरकानूनी और शरारती गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि अगर चुनाव के दौरान किसी पर दबाव डाला नहीं गया तो सहन भी नहीं किया जाएगा, बिल्कुल निष्पक्ष ढंग से यह चुनाव होंगे। चुनाव में किसी पर दबाव डालना सहन नहीं : गोल्डी विधायक गोल्डी कंबोज ने बताया कि आम चुनावों की तरह ये चुनाव करवाए जाएंगे। जिसमें ब्लॉक समिति और जिला परिषद का चुनाव होगा। विधायक ने कहा कि इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त है। चिड़िया भी नहीं फड़केगी। आप बेफिक्र होकर अपने मत का इस्तेमाल करें। उन्होंने दो टूक साफ किया कि अगर किसी पर दबाव डाला नहीं किया तो इस चुनाव के दौरान किसी का दबाव सहन भी नहीं किया जाएगा। विधायक ने कहा कि वह खुद इसकी सुपरविजन कर रहे हैं और गांव- गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। लोग जहां भी अपने मत का इस्तेमाल करना चाहते हैं बेफिक्र होकर करें। किसी को कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके कार्यकर्ता को या फिर किसी व्यक्ति को कोई परेशान करता है, तो उनसे संपर्क करें। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।