जलालाबाद में थाने के पास गैराज से स्कूटी चोरी:CCTV फुटेज आया सामने, मालिक बोला-बताने वाले को 5 हजार इनाम दूंगा

फाजिल्का के जलालाबाद में वाहन चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सिटी थाना के नजदीक कुक्कड़ शोरूम के गैराज का है, जहां से एक स्कूटी चोरी हो गई। पूरी घटना गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक शातिर चोर रात के समय गैराज में दाखिल हुआ और अंदर खड़ी स्कूटी को स्टार्ट कर फरार हो गया। बताने वाले को 5 हजार इनाम घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वहीं, गैराज मालिक ने स्कूटी चोर की पहचान बताने वाले व्यक्ति को 5,000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग अब घरों और गैराजों में सेंधमारी की घटनाओं से चिंतित हैं। उधर, सिटी थाना जलालाबाद के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। शिकायत मिलते ही पुलिस जांच शुरू कर उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पहले भी कई वाहन चोरी के मामलों में चोरों को गिरफ्तार कर रिकवरी कर चुकी है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।