फाजिल्का में विधायक का भाजपा पर आरोप:आप कार्यकर्ता को चार लाख में खरीदने की कोशिश की, चुनाव के लिए नहीं मिल रहे कंडीडेट

फाजिल्का में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर सियासी वार पलटवार का दौर शुरू हो गया। आज फाजिल्का से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने के लिए लाखों रुपए का लालच देकर खरीदने की कोशिश की। लेकिन वह खरीद नहीं पाए सूत्रों के अनुसार झोंक डिपूलाना जॉन से ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ने के लिए ढाणी बुर्ज से सरपंच का चुनाव हार चुके मनजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी से टिकट मांगा था। लेकिन टिकट झोंक डिपुलाना से मेंबर पंचायत महेंद्र सिंह को दे दिया गया। जिससे वह निराश थे। टिकट न मिलने से निराश तो भाजपा ने की तोड़ने की कोशिश सावना का आरोप है कि भाजपा नेताओं को जब यह पता चला कि वह आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहा है तो भाजपा नेताओं ने उससे संपर्क किया। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए कहा और चार लाख रुपए देने का वादा भी किया। कहा कि वह नामांकन दाखिल करें, बाकी काम उनका है। विधायक सवना ने कहा कि हालत यह है कि भाजपा को ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे । भाजपा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया उधर भाजपा के फाजिल्का से जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने विधायक के इन आरोपों को खारिज किया । उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है । भाजपा अपने उम्मीदवार पहले ही ऐलान चुकी है । भाजपा का काफिला बढ़ता जा रहा है इसलिए आप की बौखलाहट है कि बेतुके आरोप भाजपा पर लगाए जा रहे है ।