फाजिल्का के अन्नी दिल्ली में पुलिस की छापेमारी:आरोपी फरार, एक बाइक जब्त; संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में, पूछताछ जारी

पंजाब में चल रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत फाजिल्का के अन्नी दिल्ली इलाके में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की टीम ने घरों में दाखिल होकर चेकिंग की है। पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया जा रहा है। छापे के बाद कई लोग फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक इलाके में नशीली गोलियां और कैप्सूल बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर इलाके में छापेमारी की। पुलिस की टीम देख इलाके में हड़कंप मच गया। घरों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कई लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी सरवन सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस इलाके में कई गलत लोग नशे का काम कर रहे हैं। यहां नशे की गोलियां व कैप्सूल बेच रहे हैं। इस मामले पर एक्शन लेते हुए सिटी पुलिस टीम ने पुलिस पार्टी सहित इलाके में रेड किया। लेकिन पुलिस टीम देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से एक बाइक अपने कब्जे में ले लिया । एक को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ पुलिस ने इस मामले में एक शक्की व्यक्ति को भी अपने हिरासत में लिया है। उसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी बरामद होगा उस आधार पर पर्चा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।नशे के मामले में किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा इतना ही नहीं इस इलाके में पुलिस की रेड कार्यवाही जारी रहेगी ।