फाजिल्का में अवैध हथियार समेत 3 युवक गिरफ्तार:60 हजार में बेचने की फिराक में थे, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, 2 पिस्तौल-5 कारतूस मिले

फाजिल्का जिले में सीआईए स्टाफ पुलिस ने अवैध हथियारों समेत 3 नौजवानों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी । फाजिल्का सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार और तफ्तीश अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि मुखबिर खास ने सूचना दी की उक्त आरोपी जोधा भैणी के नजदीक अवैध हथियार बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जिनसे दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुपयों के लालच में आकर उन्होंने यह कदम उठाया और करीब 60 हजार रुपए में उन्होंने एक पिस्टल बेचना था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान छिंदर सिंह, जगदीश सिंह और संदीप सिंह वासी ढंडी कदीम के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। जिसमें गहराई से पूछताछ की जाएगी कि यह अवैध हथियार कहां से लेकर आए, और इस नेटवर्क में और कौन कौन शामिल है।