फाजिल्का में भाजपा का डीसी दफ्तर पर धरना:जिप व ब्लॉक समिति के चुनाव में धांधली का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
पंजाब के फाजिल्का में जिला परिषद और ब्लाक समिति के चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर भाजपा ने रोष जता रही है। इसको लेकर आज डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने भाजपा के लोग धरने पर बैठ गए। धरने की अगुआई जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज और फाजिल्का से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री सुरजीत जियानी ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेताओं को कहना है कि भाजपा को चुनाव में हराने के लिए प्रशासन नियमों के खिलाफ काम किया। सरकार के इशारे पर प्रशासन ने भाजपा को हराने के लिए धक्केशाही है। इसको लेकर रोष जताते हुए नेताओं ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है । भाजपा की प्रदेश सचिव और बल्लूआना से हलका इंचार्ज वंदना सांगवान ने बताया कि 17 दिसबंर को जब गिनती हो रही थी तो खुईखेड़ा जोन से जिला परिषद के भाजपा उम्मीदवार पूजा हीरावाली एक समय 900 वोट से आगे थे और जीत रहे थे । इसी दौरान आम आदमी पार्टी के लोगों ने उनके लोगों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद गड़बड़ी कर जीत रहे उम्मीदवार को हरा दिया। जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज का आरोप है कि जलालाबाद हलके के जोन नंबर पांच जोधा भैनी के गांव सुखेरा बोदला में बैलट बॉक्स में से फिरोजपुर जिले के विधानसभा हलका गुरुहरसहाय के 21 नंबर जोन के अमीर खास के 94 वोट मिली है। यह सीधे तौर पर इस मामले में गड़बड़ी की ओर इशारा करती है। इसको लेकर उनके द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है। इसको लेकर वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।



