फाजिल्का पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा:एक किलो से अधिक हेरोइन, मैगजीन-कारतूस बरामद, दोनों आरपियों की उम्र 20 वर्ष

फाजिल्का के सीआईए स्टाफ पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्यवाही में नशा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि हेरोइन सहित एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस भी मिला है। इसके साथ ही दो मोबाइल जप्त किए गए हैं, जिनसे रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया और पूछताछ की जा रही है । डीएसपी डी दीपिंदरपाल सिंह ने बताया कि युद्ध नशा विरुद्ध अभियान के तहत बीएसएफ के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर कार्यवाही करते हुए गांव चक्क टाहलीवाला के नजदीक दो नौजवानों को काबू किया गया है। इनसे पहले 535 ग्राम हेरोइन मिली। रिमांड के दौरान पूछताछ की गई तो आरोपियों से 560 ग्राम हेरोइन और एक मैगजीन व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। एक आरोपी पर पहले से दर्ज हैं केस दोनों से कुल करीब एक किलो से अधिक हेरोइन, एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी रिमांड पर है। डीएसपी का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान संदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। संदीप सिंह पर पहले भी लूटपाट का मामला दर्ज है। उ सरहद के पास है दोनों के गांव उन्होंने बताया कि आरोपियों का गांव सरहद के पास है और जल्द अमीर होने की लालसा के चलते ये कदम उठाया है। डीएसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान जानकारी की जाएगी खेप कहां से कैसे मंगवाई और कहां डिलीवर की जानी थी। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि धुंध के चलते सरहद पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। सरहद पर ड्रोन की मूवमेंट हो रही है । जिसे नाकाम किया जा रहा है ।