बटाला में गैंगस्टर मनू अगवान गैंग के दो शूटर गिरफ्तार:पिस्तौल और 6 गोलियां बरामद, 50 लाख फिरौती के लिए की थी फायरिंग

बटाला पुलिस ने गैंगस्टर मनू अगवान गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन शूटरों ने फिरौती के लिए एक घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और छह गोलियां भी बरामद की हैं। एसएसपी बटाला महताब सिंह ने बताया कि यह घटना 21 दिसंबर को श्री हरगोबिंदपुर के गांव पोजे चक्क में हुई थी। यहां एक व्यक्ति के घर पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के लिए मनू अगवान के कहने पर गोलियां चलाई गई थीं। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच के लिए एक टीम गठित की थी। जांच के बाद आरोपियों की पहचान हरविंदर सिंह, निवासी गांव चक्क मिश्री, थाना लोपोके, अमृतसर रूरल, और अमृतपाल सिंह, निवासी मिश्री खां के रूप में हुई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया .30 बोर का एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी गैंगस्टर मनू अगवान के लिए काम करते थे और लोगों से फिरौती वसूलते थे। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।