बटाला में गैस सिलेंडर फटा, बच्चे समेत 5 झुलसे:गैस लीक होने से लगी आग, उठाकर बाहर फेंका, भोजन बना रहा था परिवार

गुरदासपुर जिले में बटाला के नजदीकी गांव अलोवाल में गैस सिलेंडर फटने से पांच लोग झुलस गए, जिनमें से तीन लोग एक ही परिवार के हैं, पति, पत्नी और उनका बच्चा, जबकि दो सगे भाई भी इस हादसे में जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान सूरजवंशी (26), उसकी पत्नी मीना कुमारी (25) बेटा आनंद (6), प्रताप सिंह पुत्र सुरेश सिंह और प्रकाश सिंह (25) निवासी बिहार के तौर पर हुई है। चावल बनाते वक्त लगी आग घटना के दौरान हादसे का शिकार हुए लोगों ने बताया कि वे दिहाड़ी मजदूर हैं और काम पर जाने से पहले चावल बना रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही उन्होंने सिलेंडर को उठाकर बाहर खुले स्थान में फेंक दिया, जिसके तुरंत बाद सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से पांचों लोग आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बटाला लाया गया है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर आंचल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल पांच घायल अस्पताल में लाए गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें अमृतसर रेफर किया गया है।