गुरदासपुर में वेरका मिल्क प्लांट के सामने फायरिंग, कार लूटी:तीन युवकों ने हवा में गोली चलाकर की वारदात, बाइक छोड़कर फरार
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
गुरदासपुर शहर में देर शाम वेरका मिल्क प्लांट के सामने तीन युवकों ने हवा में फायरिंग कर एक कार लूट ली। लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।गुरदासपुर निवासी कार मालिक हरप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने बताया कि वह दूध के सैंपल लेने वेरका मिल्क प्लांट आए थे। जब वे अपनी जेन कार स्टार्ट कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए। उन्होंने पिस्तौल से हवा में दो गोलियां चलाईं और कार छीनकर पठानकोट की ओर भाग गए। पुलिस ने चेक पॉइंट किए सील, जनता से भी सूचना देने की अपील सूचना पर थाना सिटी के एसएचओ दविंदर प्रकाश मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस मिले हैं। लुटेरों द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है, जिसका नंबर फर्जी पाया गया है। एसएचओ ने बताया कि सभी चेक पॉइंट सील कर दिए गए हैं। पुलिस जेन कार (नंबर PB 35 AF 5409) की तलाश कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि किसी को गाड़ी के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।



