गुरदासपुर में धुंध में बेकाबू हाेकर कार दीवार से भिड़ी:पिता की मौत, बेटा-बूह गंभीर घायल; बच्चे को ले जा रहे थे अस्पताल

गुरदासपुर में दीनानगर-बहरामपुर रोड पर घनी धुंध के कारण कार बेकाबू हो गई और जिम की दीवार से जा टकराई। हादसे में एक पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गांव अवांखा के पास हुई। मृतक की पहचान रंगड़पिंडी निवासी राजपाल सिंह के रूप में हुई है। घायलों में राजपाल सिंह के बेटे सौरव सलारिया और बहू भारती सलारिया शामिल हैं। रात में अचानक खराब हुई बच्चे की तबीयत जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सौरव सलारिया के दो साल के बेटे की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके सौरव, उनकी पत्नी भारती और पिता राजपाल सिंह अपने गांव रंगड़पिंडी से दीनानगर की ओर क्रेटा कार में अस्पताल लेकर जा रहे थे। जब उनकी कार गांव अवांखा के पास स्थित तारा फैक्ट्री के नजदीक पहुंची, तो घनी धुंध के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार बेकाबू होकर जिम की एक दीवार से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पठानकोट के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजपाल सिंह की मौत हो चुकी थी। सौरव सलारिया को गंभीर चोटें आने के कारण आगे के इलाज के लिए अमृतसर रेफर कर दिया गया है।