गुरदासपुर में कांग्रेस MLA ने सरकार को घेरा:बरिंदरमीत पहाड़ा बोले- ब्लॉक समिति चुनाव में लगाए भ्रष्ट अधिकारी, नामांकन रद्द कराए

गुरदासपुर से कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में भ्रष्ट अधिकारियों का इस्तेमाल कर उनके उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द करवाए हैं। विधायक पाहड़ा ने गुरदासपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गुरदासपुर में अनुप्रीत एसडीएम हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं। पाहड़ा के अनुसार, इन एसडीएम ने उनके उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किए हैं। उन्होंने आगे बताया कि एसडीएम अनुप्रीत के पति ने रात को फोन कर अपनी मजबूरी बताई थी। उनके पति ने कहा कि, उन पर सरकार का दबाव है कि यदि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द नहीं किए, तो उनके पुराने मामले फिर से खुलवा दिए जाएंगे। इसी दबाव के चलते नामांकन रद्द किए गए। विधायक पाहड़ा ने घोषणा की कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट का रुख करेंगे। पगड़ी को लेकर AAP विधायक का बयान दुखद: पहाड़ा विधायक बरिंदरमीत ने डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा द्वारा पगड़ी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भी टिप्पणी की। कहा कि यह दुखद है कि ऐसा बयान दिया गया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर आम आदमी पार्टी विधायक ने अपने बयान पर माफी मांग ली है, तो यह अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस विवादित बयान को लेकर श्री अकाल तख्त में भी AAP विधायक की शिकायत की है। जब इस मामले पर एसडीएम गुरदासपुर अनुप्रीत से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया।