गुरदासपुर में AAP-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े:तहसील में नामांकन के दौरान हंगामा, एक-दूसरे की पगड़ियां उतारीं, पुलिस ने संभाला मोर्चा

गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक की तहसील में ब्लॉक समिति और जिला परिषद की नामांकन प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और हंगामा हुआ। झड़प इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे की पगड़ियां भी उतार दीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच अभी भी तनाव और बहस जारी है। सांसद रंधावा के बेटे पहुंचे मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को शांत कराने में जुटे हुए हैं। इस घटना के दौरान स्थानीय सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आप सरकार पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया।