गुरदासपुर में गन पॉइंट पर मूंगफली विक्रेता से लूट:नशे में धुत लुटेरे हड़बड़ी में अपनी स्कूटी मौके पर छोड़ भागे
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
गुरदासपुर के धारीवाल कस्बे में गन पॉइंट पर मूंगफली बेचने वाले एक प्रवासी से 5 हजार रुपए लूट लिए गए। यह घटना धारीवाल की नई आबादी इलाके में हुई। वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरे नशे में धुत थे और हड़बड़ी में अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित मूंगफली विक्रेता आकाश ने बताया कि दो नकाबपोश युवक स्कूटी पर उसकी फड़ी पर आए। उन्होंने पहले मूंगफली और गजक खरीदने का बहाना किया। आकाश के अनुसार, अचानक उनमें से एक ने पिस्तौल निकाल ली और धमकाते हुए तुरंत पैसे निकालने को कहा। आकाश को लगा कि दोनों नशे में थे। वह घबरा गया और बोरी में रखे पैसे निकालने लगा। लुटेरों ने बोरी में पैसे देखकर पूरी बोरी ही उठा ली। लूट के बाद वे इतनी हड़बड़ी में थे कि अपनी स्कूटी वहीं छोड़कर भाग निकले। लूटी गई राशि 5 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने एसएसपी गुरदासपुर से आम नागरिकों और छोटे कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। मूंगफली विक्रेता के पड़ोसी बलचरण सिंह कलसी ने पुलिस से लुटेरों को तुरंत गिरफ्तार करने की अपील की। इस घटना के संबंध में डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि रात को फ्लैग मार्च के दौरान उन्हें लूट की सूचना मिली थी। लुटेरे अपनी स्कूटी मौके पर छोड़ गए थे। स्कूटी के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है और लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।



