गुरदासपुर में कोहरे में बेकाबू हुआ ट्रक:डिवाइडर पार करके पलटा, कार को बचाने का प्रयास, दो गाड़ियों में भिड़ंत
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
गुरदासपुर में पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित बब्बरी बाइपास पर घने कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। शनिवार की सुबह एक ट्रक बेकाबू हो गया और डिवाइडर पार करके पलट गया, जबकि बीती देर रात दो कारों की टक्कर हो गई। इन दुर्घटनाओं में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ है। शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे, कागज के रोल से भरा एक ट्रक सामने आई गाड़ी को बचाने की कोशिश में बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर पलट गया। इस हादसे में ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राजस्थान जा रहा था ट्रक इससे पहले, बीती देर रात इसी बाइपास पर दो कारों की आपस में टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में भी बड़ा जानी नुकसान टल गया और दोनों कारों के सवारों को मामूली चोटें आईं। ट्रक चालक संजीव सिंह ने बताया कि वह जम्मू से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रहा था। बब्बरी बाइपास पर घनी धुंध के कारण उसे आगे जा रही गाड़ी अचानक दिखी। ब्रेक लगाने पर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गलत दिशा में पलट गया। एएसआई रशपाल सिंह के अनुसार, ट्रक पलटने से कागज के रोल सड़क पर बिखर गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागज के रोल को सड़क किनारे हटवाया और यातायात बहाल किया। ट्रक मालिक को सूचित कर दिया गया है।



