गुरदासपुर में इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग:5 राउंड गोलियां चलाई, व्हाट्सएप पर मांगी गई 20 लाख की फिरौती, पुलिस खंगाल रही CCTV

पंजाब के गुरदासपुर में शनिवार की रात एक इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। सेंटर पर चार-पांच राउंड फायरिंग की गई। जानकारी पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बता दें कि, गुरदासपुर में तीन दिनों के भीतर दो इमिग्रेशन सेंटरों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं को फिरौती की मांग से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। बीती रात गुरदासपुर की 7 नंबर स्कीम के पास एक अन्य इमिग्रेशन सेंटर के बाहर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं। सेंटर के शीशों पर चार से पांच राउंड फायर किए गए, जिससे शीशे टूट गए। सेंटर के मालिक संजय कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें दो महीने पहले पुर्तगाल के नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी, जिसमें 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। उन्होंने पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, क्योंकि उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया था। परिवार को नुकसान पहुंचाने की दी थी धमकी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि धमकी में कहा गया था कि पैसे न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। रात को सेंटर बंद कर जाने के बाद आज सुबह उन्होंने शटर पर गोलियों के निशान और टूटे शीशे देखे। उन्होंने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दविंदर प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दो महीने पहले फिरौती के लिए कॉल आने पर मालिक ने कोई शिकायत नहीं दी थी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। दो दिन पहले भी चलाई गई थी गोलियां इससे अलावा, 25 दिसंबर की शाम को जेल रोड स्थित एक इमिग्रेशन सेंटर पर हुई थी। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सेंटर पर दो राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। सेंटर के मालिक हरमन सिंह, जो विदेश में रहते हैं, उनसे वॉट्सऐप कॉल के जरिए फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न देने पर उनके सेंटर पर फायरिंग की गई।