गुरदासपुर में गन्ने से भरी ट्रॉली से टकराई कार:एक ही परिवार के 6 लोग घायल, 2 की हातल गंभीर; चिंतपूर्णी से लौट रहे थे
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
गुरदासपुर में माता चिंतपूर्णी से माथा टेककर अपने घर बटाला लौट रहे एक परिवार की कार मुकेरियां-गुरदासपुर रोड पर गन्ने से भरी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बीती देर रात गांव जगतपुर टांडा के पास हुआ। तेज रफ्तार कार आगे चल रही गन्ने से लदी ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में दो महिलाएं और एक किशोर शामिल हैं। हांलाकि घायलों नाम सामने नहीं आए हैं। हादसे से जुड़ी तस्वीरें..... प्रत्यक्षदर्शियों, जिनमें पास के पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी शामिल थे, ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी। जोरदार टक्कर के बाद धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कार ट्रॉली के नीचे फंसी हुई थी और सभी छह लोग अंदर फंसे थे। काफी मशक्कत के बाद कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मुकेरियां अस्पताल पहुंचाया। थाना पुराना शाला के एसएचओ सुरिंदर सिंह ने बताया कि वे मुकेरियां अस्पताल जा रहे हैं और घायलों से बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



