नौकरी का झांसा देकर किया रेप:माता-पिता से नाराज होकर लड़की ने अपना घर छोड़ा था. नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपी ने बनाया शिकार
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
नौजवान लड़कियां जो अपने घरवालों की रोक-टोक से नाराज होकर घर छोड़ देती हैं, अक्सर उन्हें गंभीर संकटों का सामना करना पड़ता है, जिनमें रेप भी शामिल है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में सामने आया है। इसमें एक युवती अपने माता-पिता से नाराज होकर घर छोड़ दिया और अपनी सहेली के घर रहकर काम की तलाश करने लगी। उसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया और नशीली चीज पिलाकर उससे दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, न सिर्फ उससे बलात्कार किया गया, बल्कि अश्लील वीडियो भी बना लिया गया। हैरानी की बात यह है कि यह सब करने वाला व्यक्ति लड़की के पिता की उम्र का है और गुरदासपुर में उसका अच्छा-खासा कारोबार होने के साथ-साथ परिवार भी है। आरोपी का परिवार गुरदासपुर की राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेता है।



