दिल्ली से गैंगस्टर जग्गू के दो शूटर्स गिरफ्तार:हत्या मामले बटाला पुलिस ने पकड़ा, दोनों पर हत्या-फिरौती के कई केस

पंजाब में गैंगस्टर्स को खत्म करने का अभियान तेज कर दिया गया है। गुरदासपुर की बटाला पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के दो शूटरों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। डीआईजी बॉर्डर रेंज अमृतसर संदीप गोयल ने बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस गैंगस्टर्स को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। यह गिरफ्तारियां 12 सितंबर को गांव मूलियांवाल में कुलवंत सिंह की हत्या के मामले में की गई हैं। इसकी जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया ने ली थी। पुलिस इस मामले को लेकर स्पेशल टीम बनाई थी। जिसके बाद आरोपियों को ट्रेस किया गया। कई मामलों में वांछित हैं दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैम मसीह निवासी तेलियांवाल और नवजोत सिंह उर्फ मनी निवासी तेलियांवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों फिरौती मांगने और हत्या की कई वारदातों में वांछित थे। सैम पर पुलिस जिला बटाला के थानों में हत्या और असला एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं। उसे पहले थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। 29 अक्टूबर 2024 को जमानत पर बाहर आया था। नवजोत सिंह के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश के थाना परवाणु, जिला सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक केस दर्ज है। सैम ने पुलिस को बताया कि वह अमृतपाल सिंह उर्फ वादी निवासी दालम और जग्गू भगवानपुरिया के इशारे पर वारदातें करता है। घर में घुसकर मारी थी गोली, गैंगस्टर ने ली थी जिम्मेदारी यह गिरफ्तारियां 12 सितंबर को गांव मूलियांवाल में कुलवंत सिंह की हत्या के मामले में की गई हैं। कुलवंत सिंह की हत्या घर में घुसकर गोली मारकर की गई थी। इसकी जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली थी। मृतक की पत्नी सर्बजीत कौर की शिकायत पर थाना सदर में केस दर्ज किया गया था। एसएसपी बटाला डॉ. मेहताब सिंह के निर्देश और एसपी इन्वेस्टिगेशन संदीप वडेरा की निगरानी में डीएसपी (डी) समीर सिंह और सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर सुखराज सिंह ने आरोपियों को ट्रेस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी राजेश कक्कड़, इंस्पेक्टर सुखराज सिंह और एसएचओ बिक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।