गुरदासपुर में पुलिस पर फायरिंग कर भागा बदमाश:पीछा करके पकड़ा, खेत में गिरी कार, 2 मामलों में वांछित था
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस ने आर्म्स एक्ट और एक अन्य मामले में वांछित आरोपी कुलविंदर मसीह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और भागने का प्रयास किया। हालांकि, उसकी कार का संतुलन बिगड़ने से वह खेतों में जा गिरी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। डीएसपी विपन कुमार और थाना प्रभारी सुरिंदरपाल सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई वरिंदर सिंह अपनी टीम के साथ भगत रवि दास चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुलविंदर मसीह निवासी भद्दोवाल खुर्द, जो दो मामलों में वांछित है, डेरा बाबा नानक रोड की तरफ से कार में आ रहा है। पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने का किया प्रयास करीब 10 मिनट बाद, एक तेज रफ्तार कार चौक की तरफ आती दिखी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास करते हुए बटाला रोड की ओर मोड़ लिया। पुलिस ने कार का पीछा किया। डेरा रोड पर मालेवाल रजबाहे के पास एक और सड़क पर पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और कार भगा ली। कारतूस समेत एक पिस्टल बरामद पुलिस ने आरोपी का पीछा जारी रखा। मौलवी कोर्ट से थोड़ा आगे जाकर आरोपी की कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में जा गिरी। पुलिस टीम ने तुरंत कुलविंदर मसीह को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान कार की सीट के मैट पर से एक .30 बोर का पिस्टल बरामद हुआ। पिस्टल की मैगजीन से 5 जिंदा कारतूस और चैंबर से एक जिंदा कारतूस भी मिला।



