गुरदासपुर में अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट को पाकिस्तानी डॉन की धमकी:पावरलिफ्टिंग छोड़ने का दबाव, 50 लाख रुपए मांगे

गुरदासपुर पावर लिफ्टिंग के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को रंगदारी के लिए धमकियां दी जा रही हैं। उनपर खेल छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। खिलाड़ी ने पुलिस को इसको लेकर शिकायत दी है। इसमें उन्हें कई बार उनका पीछा किए जाने की बात भी कही है। खिलाड़ी राहुल वशिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। मिल रही धमकी को लेकर उन्होंने थाना सिटी गुरदासपुर और एसएसपी गुरदासपुर को शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पाकिस्तान डॉन के नाम से धमकी पावरलिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता राहुल वशिष्ठ ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसे विदेशी नंबर से धमकियां दी जा रही हैं। ये कॉल बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के नाम से आ रही हैं। राहुल ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया साइट्स के जरिए कई बार कॉल आ चुकी हैं। उनके घर पर हो चुकी फायरिंग इसमें उनका कहना है कि उनपर खेल छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही 50 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। राहुल वशिष्ठ ने मीडिया को बताया कि उनके घर पर एक बार फायरिंग भी हो चुकी है और कई बार उनका पीछा भी किया गया है। वाट्सऐप पर मैसेज- घोषणा करो कि मैं अब कोई मुकाबला नहीं खेलूंगा उन्हें वाट्सऐप पर एक मैसेज भी मिला है, जिसमें लिखा है: "राहुल वशिष्ठ, हमारी चेतावनी को नज़रअंदाज़ करके आपने बहुत बड़ी गलती की है। सोशल मीडिया पर जाकर ऐलान करो कि मैं गेम छोड़ रहा हूं और इससे आगे मैं कोई भी मुकाबला नहीं खेलूंगा। SSP आदित्य बोले-6 महीने पहले मिली थी शिकायत गुरदासपुर के SSP आदित्य ने कहा कि खिलाड़ी ने धमकी के संबंध में 6 महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी। इसकी जांच की गई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया है। सिक्योरिटी लेने के लिए ये सब ड्रामा रचा गया। अगर फिर कोई नई धमकी आई है तो थाने आकर शिकायत करें। उसकी जांच कर लेंगे।